| How to make a facebook page in hindi |
Hello welcome to rayglan और आज के आर्टिकल में हम आपको बताएँगे, कि आप अपना खुदका फेसबुक पेज कैसे क्रिएट कर सकते है और फेसबुक पेज के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है? अगर आप भी इन सभी प्रश्नों के उत्तर ढूंढ रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए क्योंकि आज हम आपको इन्ही सब सबालों के उत्तर देने वाले है |
आज के समय में बहुत से ऐसे लोग जो कहने को तो अपने दिन का आधे से ज्यादातर समय सिर्फ फेसबुक चलाते हुए गुजर देते है, और वह फेसबुक को सिर्फ एंटरटेनमेंट का प्लेटफॉर्म है समझते है परंतु वह फेसबुक के कुछ खाश feature के बारे में नहीं जानते है |
जैसे कि हम facebook पेज कों monetize करके उससे पैसे कमा सकते है और यही नहीं आप अगर चाहे तो फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है फेसबुक पर ऐड कम्पैग्न run करके |
और आज हम आपको बताएँगे कि आप एक्चुअल में फेसबुक पेज के जरिए पैसे कैसे कमा सकते है चलिए पहले जानते है कि फेसबुक पेज क्या हैं और कैसे बनाए |
फेसबुक पेज कैसे बनाए -
फेसबुक पर पेज बनाने के लिए आपका फेसबुक पारा अकाउंट होना जरुरी है, इसके बाद आपको क्रिएट पेज वाले option में जाना है, जहाँ पर आपको क्रिएट पेज के बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको अपने फेसबुक पेज का नाम लिखना है !
- इसके next step में आपको category select करने का option आएगा, जिसमें आपको अपनी पेज कि category select करके next पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको पेज लोगो और कवर फोटो अपलोड करने का option आएगा ! आप चाहे तो इस step को आप skip भी कर सकते है |
- बस इन सभी step कों फॉलो करके के बाद आपका फेसबुक पेज succesfully बन जाएगा |
फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
क्या अपने एक फेसबुक पेज बनाया है और उसमें अच्छे खाशे follower और लाइक्स है और आप उस पेज कों मोनेटाइज करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपको बतादे कि आप फेसबुक पेज को दो तारीके से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते है |तो चलिए एक एक कर फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के दोनों तरीकों के बारे में जानते है |
इंस्टेंट आर्टिकल -
Basically इंस्टेंट आर्टिकल के जरिए आप अपने फेसबुक के साथ अपनी वेबसाइट कों मोनेटाइज कर सकते है अगर आप इंटरनेट पर इंस्टेंट आर्टिकल के बारे में सर्च करते है तब इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिलती है क्योंकि इसका उपयोग बहुत कम ब्लॉगर के द्वारा किया जाता है |
इसमें आपके पास एक फेसबुक पेज होना चाहिए जहाँ पर अच्छे followers हो और एक अच्छी वेबसाइट होनी चाहिए जो फुल्ली मोबाइल फ्रेंडली होनी तब आप फेसबुक इंस्टेंट आर्टिक्ल के लिए अप्लाई कर सकते है | एक बार आपको approvel मिल जाता है तब आप अपनी वेबसाइट पर फेसबुक के ads कों place कर एअर्निंग कर सकते है और इसमें आपको cpc भी अच्छा मिलता है|
फेसबुक पार्टनर प्रोग्राम -
फेसबुक पेज मोनटाइज़ेशन का दूसरा तरीका है फेसबुक पार्टनर प्रोग्राम, इसमें भाग लेने के लिए आपके पेज पर कम से कम 10 हज़ार followers और 30हज़ार मिनट का watch टाइम होना चाहिए, और यहाँ पर आपको प्रत्येक वीडियो 3 मिनट से ज्यादा टाइम duration का डालना है|
जब आप इन सभी policy को पूरा करेंगे, तब आप फेसबुक में आपके मोनटाईज़ेशन रिक्वेस्ट को रिव्यु में भेज सकते है इसके बाद अगर आपका पेज में सब कुछ सही होगा तो वह इसे एप्रूव्ड कर देंगें, जिसके बाद आप आपके वीडियो में ads place करके उनसे पैसे कमा सकते है|
Conclusion - मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमैंट्स कर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |
Nice ond
ReplyDeletePost a Comment