How to become a web designer in hindi, web designer kaise bane janiye hindi me
How to become a web designer in hindi.

क्या आप भी वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं और आपको पता नहीं हैं कि वेब डिज़ाइनर कैसे बने | तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि एक सफ़ल वेब डिज़ाइनर कैसे बने और इस प्रोफेशन से जुडी सभी महत्पूर्ण जानकारी जो कि आपको एक वेब डेवलपर होने के नाते पता होना चाहिए !

अगर आप बिलकुल बिगिनर हैं तो आपको यह how become a web designer guide for a beginner बहुत काम आने वाली है तो इस पोस्ट पूरा जरूर पढ़े |

अब बहुत से लोग होंगे जिनके मन में हमेशा एक confusion, कि क्या हम बिना किसी कॉलेज डिग्री के भी वेब डिज़ाइनर पर सकते है तो उन सभी को यह पता दूँ कि आपको वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आपको किसी प्रकार कि कॉलेज डिग्री कि जरुरत नहीं है, पर आपको अच्छे से कंप्यूटर चलना आना चाहिए |

और आपको इसके आलावा आपको कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजज का ज्ञान होना चाहिए जिनके बारे में हम बात करेंगे, यही नहीं अगर आपको वेब डेवलपमेंट का काम आता है तो भी किसी भी कंपनी में as a web developer आप काम कर सकते है | चलिए अब जानते है कि आप एक web developer कैसे बन सकते है |



वेब डिज़ाइनर कैसे बने -


एक वेब डिज़ाइनर और वेब developer पर कोई फर्क नहीं होता है दोनों ही एक ही है परन्तु कुछ उस कार्य करने वाले को वेब डिज़ाइनर और कुछ लोग उसे वेब developer कहते है, basically एक वेब डिज़ाइनर का काम होता है वेबसाइट को बनाना या उसको build करना |

अब चलिए जानते है कि एक वेब डिज़ाइनर में कौन कौन सी स्किल्स होनी चाहिए |



Skill for a web designer.


अगर आप एक सक्सेसफुल और एक अच्छे web डेवलपर बनना चाहते है तो आपको निम्नलिखित skills जरूर आना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग बस यही समझते है कि एक वेब डेवलपर को सिर्फ प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का ही नॉलेज होना चाहिए, परन्तु यह सही नहीं है एक वेब डेवलपर को निम्नलिखित skills में भी परिपूर्ण होना चाहिए जो नीचे दी गई हैं |



Programming languages.


एक वेब डेवलपर को programming लैंग्वेजेज का ज्ञान होना आवश्यक हैं, और आज के समय में वेब डेवलपर को प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज के नॉलेज के आधार पर दो प्रकारो में बाँटा गया हैं |

पहले वेब डेवलपर जिनको सिर्फ html, css, जावास्क्रिप्ट जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज आती हैं उनको हम front end web डेवलपर कहते हैं |

दूसरे वह जिनको html css javascript, php, mysqli, पाइथन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का नॉलेज होता हैं मतलब कि जिनको front end और back end यानि कि database से रिलेटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का नॉलेज होता हैं उनको हम full stack web developer कहते हैं |
  • Html
  • Css
  • Javascript 
  • Python
  • Php
  • Mysqli

ये आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर प्रोग्रामिंग language हैं जिनके उपयोग डेवलपमेंट के कामों में किया जा रहा हैं हालांकि प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज के आलावा आपको आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले framework और लाइब्रेरी भी आना चाहिए जैसे कि - jquery, boostrap, flask, laravel इत्यादि|



Graphic designing -


अगर आप सिर्फ एक web developer बनना चाहते हैं तब यह जरुरी नहीं हैं कि आपको ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग का काम आता हो | हाँ परन्तु अगर आप एक अच्छे और सफ़ल web designer बनना चाहते हैं तब यह जरुरी हैं कि आपको थोड़ा बहुत या अच्छा खाशा वेब डिजाइनिंग का काम आना चाहिए, क्योंकि किसी वेब साइट को बनाने से पहले आपको उसकी डिज़ाइन को बनाना पड़ता हैं कि आखिर आपको किस तरह कि साइट को बनाना हैं |

और कौन कौन से color कॉम्बिनेशन का उपयोग करना हैं, इसीलिए आपको कम से कम photoshop का उपयोग करना तो जरूर ही आना चाहिए |


conclusion -


मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमैंट्स कर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post