Two step verification kya hai


आज जमाना धीरे धीरे डिजिटल हो रहा हैं और आज बहुत से ऐसे कार्य हैं जो कि पूर्णतः डिजिटल हो चुके हैं और बहुत से इंटरनेट पर आश्रित हो चुके हैं | जहाँ एक तरफ तो लोग डिजिटल वर्ल्ड कि तरफ धीरे धीरे कदम उठ रहे हैं परन्तु वही दूसरी तरफ कुछ लोग अनैतिक कार्यों से लोगो को इंटरनेट का उपयोग करने के लिए सोचने पर मजबूर करते हैं|

जैसे आपने सुना होगा कि या फिर आप आए दिन अखबारों और न्यूज़ में देखते या पढ़ते होंगे, कि इस कंपनी के database हैक हो, क्योंकि हैकिंग कि एक्टिविटीज बहुत चुकी हैं, और कुछ लोगो के इसी तरह के अनैतिक कार्यों वजह से बहुत से लोग debit card, credit card या net बैंकिंग का उपयोग नहीं कार्टर हैं उनको हैकिंग का दर रहता हैं| 

तो आप भी अगर यही सोचकर इंटरनेट का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको आज का यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि कि आज हम आपको बताए, कि अपने account id और password को सुरक्षित कैसे बनाए| और two step verification क्या होता हैं और आप इसे इनेबल कैसे कर सकते हैं | और two step verification को उपयोग करने के फायदे क्या हैं|



Two Step Verification क्या है


Two step verification को संक्षिप्त में 2sv भी कहते हैं यह एक ऐसा तरीका हैं जिसके माध्यम से आप अपने ऑनलाइन accounts कि सिक्योरिटी को दुगुना बढ़ा सकते हैं या यों कहें कि टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके ऑनलाइन अकाउंट जैसे कि facebook, google, ट्विटर इत्यादि कि सिक्योरिटी में एक लेयर extra add कर सकते हैं|

चलिए जानते हैं टू स्टेप वेरिफिकेशन किस तरह से आपके ऑनलाइन accounts कि security को बढ़ाता है|

सोचिये अगर आपके गूगल अकाउंट का id और पासवर्ड चोरी हो जाए, एवं आपके गूगल अकाउंट में कुछ महत्पूर्ण जानकारी है तो आपके id और पासवर्ड के चोरी होने पर आपका सभी data भी चोरी हो सकता हैं|

परन्तु वहीं अगर आपने अपने गूगल अकाउंट में two step verification इनेबल किया होता, अब अगर आपके गूगल अकाउंट के id और पासवर्ड चोरी होने के बाबजूद भी वह उस अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पता, क्योंकि 2sv इनेबल करने के पश्चात् आप जब भी अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करेंगे|

तब प्रत्येक बार जब भी आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करेंगे, तब आपको एक otp डालना पड़ेगा जो कि आपके रजिस्टरड मोबाइल no. पर आएगा| 

यह उदाहरण मात्र हैं टू स्टेप वेरिफिकेशन का, ऐसा नहीं हैं कि यह सुविधा आपको सिर्फ गूगल अकाउंट कि security के लिए मिलता हैं | क्योंकि आज के समय में सभी सोशल मीडिया साइट भी टू स्टेप वेरिफिकेशन कि सुविधा देते हैं|



Two Step Verification के लाभ


Two step verification आपकी सुरक्षा को एक लेयर extra कर देता हैं अर्थात आपकी सुरक्षा को बढ़ा देता है दोगुना कर देता है | अगर आप आपने गूगल अकाउंट एवं सोशल मीडिया अकाउंट कि सुरक्षा को दोगुना करना चाहते हैं तब आप two step verification का उपयोग कर सकते हैं | क्योंकि two step verification कि यह सुविधा विल्कुल फ्री होती हैं |



Conclusion


मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमैंट्स कर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post