Svg क्या है और svg का फुल फॉर्म क्या है |

आज के इस लेख हम आपको बताने वाले है कि svg क्या है और एसवीजी का फुल फॉर्म क्या है | अगर आप भी एसवीजी से सम्बंधित जानकारी पाना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़िए |

आज के समय में बेहद सारे एवं कई प्रकार के इमेज के फॉर्मेट उपलब्ध है जैसे कि -jpg, jpeg, png और webp इत्यादि | तो चलिए पहले जानते है कि एसवीजी क्या है? 

एसवीजी क्या है?


Svg का फुल फॉर्म स्केलेबल वेक्टर ग्राफ़िक्स है यह आज के आधुनिक दुनिया का इमेज फॉर्मेट है |यह xml से बनाए जाते है इस प्रकार के images आप अपने कंप्यूटर के notepad या किसी भी टेक्स्ट या कोड एडिटर में xml कोडिंग के जरिए बना सकते है|

वैसे आज के समय में मार्केट में बहुत सारे से सॉफ्टवेयर भी आ चुके है जिनका उपयोग करके आप बिना किसी कोडिंग के नॉलेज के आप svg इमेज को बना सकते है | और दो पॉपुलर सॉफ्टवेयर के नाम निम्नलिखित है -
  • Inkspace 
  • Coreldraw
एसवीजी इमेजेज को मुख्यत: वेब पेजेज के लिए ही डिज़ाइन किया गया है इनकी खाशियत यह है कि आप इन इमेज को कितना भी ज़ूम कर सकते है आप इनको जितना चाहे उतना ज़ूम कर सकते है इनके पिक्सेल कभी भी नहीं फटते है | और इसीलिए लिए इनको zoomable इमेज भी कहते है |

Note : एसवीजी इमेज को आप अन्य इमेज फॉर्मेट जैसे कि Bitmap इमेज के अंतर्गत आने वाले इमेजेज कि तरह अपने मोबाइल या लैपटॉप में डायरेक्ट ओपन नहीं कर सकते है यह इमेजेज वेब या ब्राउज़र में ही खुलते हैं |

बिटमैप इमेजेज क्या है?


बिटमैप यह भी एक इमेज का फॉर्मेट है और इसके अंतर्गत आने वाले इमेज निम्नलिखित है जैसे कि jpeg, jpg, webp और png इत्यादि | बिटमैप इमेज pixels के फॉर्मेट में होते है और यह बिल्कुल भी zoomable नहीं होते है अगर आप इनको ज़ूम करते है तो आप देखेंगे कि इनके pixels फटने लगते हैं और यह भद्दे दिखने लगते हैं 

conclusion


मुझे उम्मीद हैं कि आपको आज कि यह जानकारी पसंद आयी होंगी, अगर आपको यह जानकरी पसंद आयी तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और कमेंट कर बताए | धन्यवाद!

Post a Comment

Previous Post Next Post