| Top 5 Programming Languages to learn in 2020 |
क्या आप कंप्यूटर साइंस की विद्यार्थी है या फिर आप आईटी सेक्टर में काफ़ी अधिक रूचि रखते है और किसी IT कंपनी में जॉब पाना चाहते हैं या एक फ्रीलांस डेवलपर कि तरह काम करके पैसे कामना चाहते है तब आज की इस पोस्ट आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा 5 ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की बारे में जिनको सीखने की बाद आपको आसानी से किसी कंपनी आसानी एक डेवलपऱ कि जॉब आसानी से मिल सकती हैं|
आज जिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज की बारे में बात करने वाले, वह 2020 में बहुत फेमस और जिनको developers कि काफ़ी अधिक डिमांड है और आपको जिन्हें सीखने की बाद आसानी से किसी भी आईटी कम्पनी में जॉब मिल सकती है |
अगर आपको यह सोचते है कि आईटी कंपनी में सिर्फ उन्ही लोगों को जॉब मिलती है जिनके पास बड़ी बड़ी डिग्री होती है तो उन लोगों को सिर्फ यही कहना चाहता हूँ | की आईटी सेक्टर के इस क्षेत्र में आपको जॉब पाने की लिए किसी DEGREE या किसी सर्टिफिकेट कि आवश्यकता नहीं पड़ती है अगर आपको कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज आती है तो आपको आसानी से कहीं भी जॉब मिल सकती हैं |
और या फिर आपको एक फ्रीलांस डेवलपर कि तरह काम करके अच्छा खाशा revenue Generate कर सकते हैं | तो चलिए ज्यादा समय बिना गवाएं जान लेते है कि वह कौन कौन प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज है जिनको आपको 2020 में जरूर सीखना चाहिए |
टॉप 5 प्रोग्रामिंग भाषाएँ जिन्हें आपको 2020 में सीखनी चाहिए |
हम आपको सिर्फ उन पांच प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में बताएँगे, जिनकी ज्यादा डिमांड है और जो कि आपको भविष्य में बेहद काम आएंगी, और जिनकी इंटरनेट बेहद लार्ज कम्युनिटी है तो आपको इन्हें सीखने में किसी प्रकार कि प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी |
1). Java - यह बात सच है कि जावा आज की समय में थोड़ी सी ओल्ड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हो चुकी है परन्तु आज भी इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एप्लीकेशन का डेवलपमेंट किया जा रहा है और आज भी बहजत सी कंपनी में जावा डेवलपर की डिमांड है | हालांकि आज जावा की कई सफ़ल डेवलपर मौजूद है परन्तु फिर आपको जावा की एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट का फ्रीलांस काम भी मिल सकता है |
जैसा कि आपको सभी जानते है कि जावा की जरिए हम एंड्राइड ऍप्स और गेमिंग एप्लीकेशन डेवेलोप कर सकते है और जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है |
2). C# (c-sharp) - c# प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा डेवेलोप किया गया है| और आप c#(c-sharp) का उपयोग आप वेब एप्लीकेशन, एंड्राइड एप्लीकेशन और गेमिंग apps को डेवेलोप करने के लिए कर सकते हैं | और अगर आप .net फ्रेमवर्क पर एप्लीकेशन डेवेलोप करते हैं| तब आपको पता ही होगा, कि इस फ्रेमवर्क पर c# कि कितनी अधिक डिमांड है |
आज इंटरनेट पर c# सीखने वालों की काफ़ी बड़ी कम्युनिटी है और अगर आप सी-शार्प सीखने जा रहे है तब आपको सी-शार्प सीखने में इसकी लार्ज कम्युनिटी का फायदा मिलेगा | परन्तु जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने वालों कि संख्या जितनी ज्यादा होती है उसमें जॉब पाने के टाइम पर भी काफ़ी ज्यादा कॉम्पीटिशन को फेस करना पड़ता है|
3). पाइथन - अगर आप डेवलपर कम्युनिटी सी जुड़े हुए है तब आपको पता होगा कि आज लोगों में पाइथन सीखने कि होड़ लगी हुई है | क्योंकि पाइथन बेहद कारगर, सरल है और इसकी इंटरनेट पर काफ़ी बड़ी लार्ज कम्युनिटी है |
और आज की समय में पाइथन का उपयोग वेब डेवलपमेंट, टूल्स और अन्य डेवलपमेंट की क्षेत्रों में काफ़ी अधिक मात्रा में किया जा रहा है | और आज पाइथन की कई ऐसे फ्रेमवर्क आप चुके है | जिन्होंने वेब डेवलपमेंट की कार्य को आसान बना दिया है |
परन्तु जितनी अधिक संख्या पाइथन सीखने वालों कि है इसके कारण आपको भविष्य में जॉब पाते समय काफ़ी tuff टक्कर (कॉम्पीटिशन को फेस करना पड़ेगा ) मिलेगी |
और हाँ अगर आप पाइथन सीखने वाले हैं तो आप पाइथन की साथ साथ इसके काफ़ी लोकप्रिय फ्रेमवर्क जैसे कि -फ्लास्क, और django एवं अन्य फ्रेमवर्क को भी अवश्य सीखिए |
4). Javascript - आप काफ़ी भी जावास्क्रिप्ट इग्नोर मत करना, यह बात अपने मन में सोचकर कि यह तो काफ़ी पुरानी प्रोग्राम लैंग्वेज है | क्योंकि जावास्क्रिप्ट ही वह लैंग्वेज है जिसने वेब पेजेज में जान फूंकी या यों कहें कि वेब पेजेज को डायनामिक बनाने में मदद कि है | और आज भी अगर आप web devloper कि जॉब पाना चाहते है तब आपको जावास्क्रिप्ट का नॉलेज तो अनिवार्य है |
हाँ अगर आप जावास्क्रिप्ट सीखते है तब आपको टाइप स्क्रिप्ट से सीखना स्टार्ट करना चाहिए और जावास्क्रिप्ट की front फ्रेमवर्क जैसे कि - एंगुलर और react को जरूर सीखना चाहिए और इसके बाद आपको इसके बैकेंड फ्रेमवर्क node.js और एक्सप्रेस js जैसे पॉपुलर फ्रेमवर्क भी सीखना चाहिए |
इन सभी को सीखकर आप जावास्क्रिप्ट की full stack developer बन सकते हैं |
5). Ruby - और लास्ट में मैं आपको ruby को suggest करना चाहुँगा, क्योंकि यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज अपने सिम्पलीसिटी और एलिगेंट syntax की बारे जानी जाती है |
{{9*9}}
ReplyDeletePost a Comment