Php kya hai, pho ka full form kya hai , why should we learn php
Php kya hai

Hey welcome to Rayglan.com - आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि php क्या है और पीएचपी का फुल फॉर्म क्या है और आप पीएचपी कैसे सीख सकते है और हम पीएचपी को उसे करके क्या क्या कर सकते है, to यह सबकुछ जानने के लिए इस पोस्ट को शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए -

अगर आप newbie है और web development सीखना चाहते है और उसके लिए अपनी प्रोग्रामिंग कि journey start करने जा रहे है to मैं उन लोगों को बता दूँ, कि पीएचपी को आप तभी सीखना start करें, जब आपको html css और javascript आने लगे, 

भले ही आप इन तीनो प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में एक्सपर्ट ना हो परन्तु आपको thoda बहुत भी इनके बारे आता है तब भी आप पीएचपी को सीखना start कर सकते है | क्योंकि पीएचपी back end में उपयोग कि जाती है अगर आपको front end के बारे में ही कुछ जानकारी नहीं होगी तब फिर आप back end में भी कुछ नहीं कर पाएँगे |


पीएचपी क्या है?


पीएचपी का फुल फॉर्म पीएचपी हाइपरटेक्स्ट प्रेप्रोसेस्सोर लैंग्वेज है | और पीएचपी एक server साइड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि server पर ही एक्सक्यूट होती है और हमें रिस्पांस डायरेक्ट result ही देती है |

पीएचपी एक open source प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है और पीएचपी को बहुत सारे डेवलपर उपयोग करते है और इसकी इंटरनेट पर बहुत बड़ी community है | पीएचपी एक पॉवर फुल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग हम डायनामिक टूल्स और वेब pages बनाने में उपयोग करते है | 

आज के समय में बहुत जो newbie डेवलपर है वह यह सोचते है कि शायद php प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है बहुत ओल्ड फैशन हो चुकी है और इसका उपयोग अब बहुत कम किया जाने लगा है और इसीलिए शायद वह php के जगह पर पाइथन को सीखते है |

अगर आप भी यह सोच रखते है तो शायद आप php से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और इसकी असल पॉवर से अभी तक रूवरू नहीं हुए, रही बात php के ओल्ड फैशन होने कि to हाँ हालांकि मार्केट में बहुत सी नई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज आ गई है परन्तु php सीखने वालों कि बहुत बड़ी community है 

आज भी बहुत से developers php का उपयोग करते है चलिए php से जुड़े कुछ फैक्ट्स और php कि पॉवर को समझते है जिससे आपको यह सुनिश्चित कर पाएँगे कि आपको php सीखना चाहिए या नहीं, अगर हाँ तो php क्यों सीखना चाहिए |


पीएचपी क्यों सीखना चाहिए!


तो मैंने नीचे कुछ बिंदुओ के आधार पर आपको समझाया है कि आपको php क्यों सीखनी चाहिए और वह बिंदु निम्नलिखित है |

क्या आपको पता है वर्ल्ड का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय ब्लॉग्गिंग का cms wordpress पूरी तरह से php में डेवेलोप किया गया है और आज लगभग लाखों वेबसाइट wordpress पर ही बानी है |

फेसबुक के बारे में तो आप सभी जानते है php में इतनी क्षमता है कि यह अकेले ही फेसबुक को संभाल सकती है और php को फेसबुक उपयोग भी करता है |

ब्लॉग्गिंग के फील्ड में उपयोग होने वाले सबसे बड़े cms में सिर्फ php में बानी टेम्पलेट और plugin उपयोग होते है और जिसका बहुत ज्यादातर डिमांड भी है 

Php कि मदद से आप tool वेबसाइट आराम से बना सकता है |तो आपको php जरूर सीखना चाहिए |


पीएचपी कैसे काम करती है?


जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि php एक server साइट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है तो इसीलिए php सिर्फ server पर ही run करती है, हम इसे html या javascript कि तरह नहीं run कर सकते है |

अगर आपकी साइट html css और जावास्क्रिप्ट से बानी है तब server आपको डायरेक्ट इसकी फ़ाइल ब्राउज़र को send करता है और यह browser पर ही एक्सक्यूट होती है |

परन्तु php के केस में ऐसा नहीं होता है आपको php को चलाने के लिए apache server कि आवश्यकता होती है क्योंकि php का code पहले server एक्सक्यूट होता है इसके बाद डायरेक्ट browser में डिस्प्ले होता है आप php को फ़ाइल को .php एक्सटैंशन के साथ save करेंगे तभी यह एक्सक्यूट होती है | 

conclusion -

 
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और कमैंट्स कर बताए कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा |

Post a Comment

Previous Post Next Post