ऑनलाइन की इस दुनिया में digitaly पैसे कमाने के बहुत रास्ते है परन्तु आप हर एक तरीके से ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते है ऐसा नहीं है की आप ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते, आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है परन्तु इसके लिए सबसे अच्छा तरीका और आपकी उस फील्ड में रूचि के बारे जानना जरुरी तभी आप इस internet पर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे ही बेहतरीन तरीके बारे में बताने वाले है जो की meesho, हम आगे जानेंगे की meesho क्या है और यह कैसे काम करता है और इसमें reselling कर आप पैसे कैसे कमा सकते है
Meesho App क्या है?
Meesho एक इंडियन सोशल commerce प्लेटफार्म है और जो reselling के आईडिया पर based है और इसे 2015 में IIT Delhi से ग्रेजुएट vidit Aatrey और sanjeev Barnwal ने बनाया है इसके माध्यम से आप छोटे छोटे business stores सोशल नेटवर्क whatsapp और facebook पर स्टार्ट कर सकते है
Meesho का हेडक्वार्टर Bangluru इंडिया में है और meesho इंडियन पहली स्टार्टअप company है जिसमे facebook जैसे ब्रांड ने इसमें इन्वेस्टमेंट की है इसलिए आप meesho ट्रस्टेड मान सकते है क्योंकि और meesho का वर्किंग प्रॉसेस बिलकुल dropshipping business की तरह है इसमें आपको किसी प्रकार का रिस्क या loss नहीं होगा!
चलिए अब meesho कैसे कम करता है इसके कार्य प्रणाली के बारे में भी जान लेते है
Meesho कैसे काम करता है आप meesho से पैसे कैसे कमा सकते है?
Meesho को आप एंड्राइड आप के माध्यम से चला सकते है पहले आपको इसमें अपना एक account बनाना होता है और इसके बाद इसमें आपको अपना बैंक account add करना है
इसके आपको meesho में ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते है आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते है उसे आप डायरेक्ट whatsapp या facebook के माध्यम से अपने क्लाइंट को शेयर कर सकते है अगर इसके बाद क्लाइंट को प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप कस्टमर से डिलीवरी एड्रेस और प्रोडक्ट की amount बतानी है और उस प्रोडक्ट को meesho आपको के द्वारा दिए गए एड्रेस पर आपके कस्टमर तक डिलीवर कर देगा |
आप जब भी आर्डर बुक करें, तो आपको आर्डर बुक करते समय मार्जिन जरूर add करना है क्योंकि मार्जिन वह amount है जो की आप meesho के साथ resell कर कमाते है
जैसे की मन लीजिए एक earphone की कीमत 100rs है जब उस earphone को आर्डर करेंगे, तो meesho में आपको एक मार्जिन का option मिलता है जिसमे आपको वह amount डालनी है जो आप उस earphone को बेचकर कमाना चाहते है जैसे की आप 50rs डालते है तो यहाँ पर उस earphone की कीमत 150rs यह amount आपको कस्टमर को बतानी है और meesho यह प्रोडक्ट डिलीवर करेगा तो, उसमे से 100rs जो की उस earphone की एक्चुअल प्राइस थी वह meesho रखेगा और 50rs (जिसे add करने के बाद एअरफोन की कीमत 150rs हो गई थी) जो मार्जिन आपने add किया था वह आपके बैंक account में ट्रांसफर कर दिए जाएँगे
चलिए अब meesho से पैसे कमाने का दूसरे तरीके बारे में भी जान लेते है
Meesho से एअर्निंग करने का दूसरा तरीका शेयर एंड earn है जिसमे आप जिस भी व्यक्ति को invite करेंगे और यदि वह आपके रेफेर लिंक के जरिए ज्वाइन होता है तो आपको उसके next 2 साल में जितने भी order करेगा हर order पर कुछ commision मिलेगा !
जैसे -
पहले 5 order पर 20% का commision मिलेगा!
दूसरे first 6 महीने में वह जितने भी order करेगा उन सभी पर आपको 5% का कमीशन मिलेगा
अगले 18 महीने के sell पर आपको 1% का commision मिलेगा
Refer Code - SATYANA428
कुछ इस प्रकार से आप meesho के माध्यम से घर बैठे reselling करके पैसे कमा सकते है, चलिए अब meesho के कुछ advantages के बारे में भी जान लेते है |
Advantage of using Meesho app
Meesho का सबसे बड़ा advantage यह है की यहाँ पर किस प्रोडक्ट पर आपको कितना commision (margin) कमाना है यह आप decide करते है
Conclusion
तो मुझे उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा बताई गई आज की यह जानकारी आपको पसंद आयी होंगी यदि आपको पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिये धन्यवाद!
Post a Comment